Etawah Road Accident : इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां डबल डेकर बस और एक कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया गया कि हादसे के बाद बस एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी. हादसे की सूचना पर मौके पर एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
एक्सप्रेसवे से 20 फीट नीचे चली गई बस
Etawah Road Accident :जानकारी के मुताबिक ये भीषण हादसा इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र के तहत आने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर चैनल नंबर 129 के नजदीक हुआ। नागालैंड नंबर की बस में सवार करीब 50 लोग रायबरेली से दिल्ली जा रहे थे। कार सवार लोग आगरा से लखनऊ जा रहे थे। लेकिन कार और डबल डेकर बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भंयकर हुई है कि बस एक्सप्रेस वे से करीब 20 फीट नीचे गिर गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है।
नींद की झपकी लगने से हुआ हादसा
Etawah Road Accident : घायलों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हादसा कार के ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुआ। अचानक कार का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क के बीचों-बीच लगे लोहे के डिवाइडर को तोड़कर दूसरी सड़क पर आ गई और बस से भिड़ गई। टक्कर लगने के बाद बस एक्सप्रेस-वे से उतरकर नीचे सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरते ही पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई। कार पलटियां खाते हुए दूर जाकर गिरी।
Etawah Road Accident :
वहीं, भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही 5 थानों बसरेहर, चौबिया, भरथना, ऊसराहार, सैफई की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। एंबुलेंस को लोगों ने पहले ही फोन कर दिया था। इटावा के एसएसपी और पुलिस अधीक्षक भी हादसास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों और राहगीरों ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुछ घायलों को लोगों ने अपनी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया। घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।