सभी कॉलेजों की परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश, 8 वीं, 9 वीं की परीक्षाएं भी रद्द, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

1 min read

[lwptoc]

खरगोन: Examination of Colleges Canceled रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के बाद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि हालात पर काबू पाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की टीम हर संभव कोशिश कर रही है। पथराव करने वालों के खिलाफ कल प्रशासन की टीम ने कार्रवाई भी की है। वहीं, हालात को देखते हुए शहर में लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है, साथ ही कक्षा 8 वीं, 9 वीं और कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर अनुग्रहा पी ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: Khairagarh By-Election: खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह से दिखने लगी लंबी-लंबी कतारें

कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द

Examination of Colleges Canceled बता दें कि मध्यप्रदेश का खरगौन मजहबी आग में जल रहा है, दो समुदायों की हिंसा में शहर का एक हिस्सा जल कर खाक हो गया है। 30 से ज्यादा मकान जल चुके हैं। एसपी सिद्धार्थ चौधरी को उपद्रवियों की गोली लगी है, 6 पुलिसवाले भी जख्मी हैं। 70 से ज्यादा परिवार फिलहाल बेघर हैं। खरगौन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात कर दी गई है।

Read More: कवर्धा में CMHO मुखर्जी के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मी लामबंद, तत्काल हटाने की मांग को लेकर सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव

दरअसल खरगौन में श्रीराम शोभायात्रा पर रविवार शाम को तालाब चौक के पास पथराव किया गया। रात करीब 9 बजे मामला कुछ शांत हुआ, लेकिन देर रात 12 बजे फिर हिंसा भड़क गई। आनंद नगर, संजय नगर मोतीपुरा में घर फूंक दिए गए, कुछ घरों में लूटपाट भी की गई। पुलिस कुछ समझती इस बीच पुलिस पर ही दंगाईयों ने पथराव शुरु कर दिया।

Read More: आज का राशिफल 12 अप्रैल 2022: मिथुन राशि वालों को मिल सकता है प्रमोशन, कर्क राशि वाले न दें उधार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours