EXCLUSIVE: भोजपुरी ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे बीजेपी में होंगी शामिल? यहां से लड़ सकती हैं चुनाव

1 min read

भोजपुरी ऐक्ट्रेस ने राजनीति में शामिल होने का संकेत दे दिया है। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के फेसबुक पेज से लाइव चैट के दौरान आम्रपाली ने ये संकेत दिए। उन्होंने सीधे तो नहीं कहा लेकिन इतना जरूर कहा कि देश के लिए अगर जरूरत पड़ेगी तो वह खुशी-खुशी राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

दरअसल, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन पर फेसबुक लाइव के दौरान जब एक फैन ने आम्रपाली दुबे से सवा किया कि क्या वह राजनीति में आएंगी। इस पर आम्रपाली ने सीधे जवाब तो नहीं दिया। पर, उन्होंने संकेत जरूर दिए। आम्रपाली ने कहा, ‘अभी तो मैं फिल्मों पर फोकस कर रही हूं। पर देश हित में मुझे लगेगा कि मेरा राजनीति में जाना जरूरी है तो मैं खुशी-खुशी इस क्षेत्र में आऊंगी।’

आम्रपाली ने दिए ये संकेत
उन्होंने आगे कहा, ‘बल्कि देश के हर युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। देश हित में जब कभी आपको किसी भी काम के लिए जरूरत पड़े तो आप उसके लिए तैयार रहिए। समाजसेवा से मैं कभी पीछे नहीं हटती। देश सेवा के लिए अगर आम्रपाली को लगेगा तो निश्चित ही राजनीति में उतरेगी। हालांकि अभी ऐसा कुछ नहीं है।’

बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज
आम्रपाली के इस संकेत के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि वह जल्द बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इसके पीछे कई कारण भी हैं। पहला तो यह कि दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली ने कई फिल्में की हैं और अभी बीजेपी में हैं। इसके अलावा रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई भोजपुरी स्टार बीजेपी में शामिल हैं।

योगी के प्रति है भावनात्मक लगाव
एक तर्क यह भी है कि खुद आम्रपाली गोरखपुर से आती हैं। हाल ही में उन्होंने पर बन रही फिल्म को प्रड्यूस करने का ऐलान भी किया है। ऐसे में साफ है कि सीएम योगी के प्रति वह भावनात्मक लगाव भी रखती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी और पार्टी की जगह उनके लिए बेहतर बीजेपी ही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours