BREAKING : जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में हुआ जोरदार धमाका, आग बुझाने का काम जारी-VIDEO

1 min read

Jamshedpur Tata Steel Plant: जमशेदपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां टाटा स्टील के प्लांट के अंदर जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है और अफरातफरी का माहौल है. प्लांट में आग लगने और गैस रिसाव होने के बाद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया.

आग इतनी तेज थी कि बुझाने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. यह घटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है. घटना आईएमएमएम कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 और 7 में हुई.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

जहरीली गैस के रिसाव से कर्मचारियों के सीने में हुआ दर्द
Jamshedpur Tata Steel Plant प्लांट में एक काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि, सबसे पहले एक असामान्य आवाज सुनी उसके बाद सीने में दर्द हुआ जबकि कोई चोट नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव के चलते कर्मचारी के सीने में दर्द हुआ, उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है.

घटना की पुष्टि टाटा कारपोरेट कम्युनिकेशन ने करते हुए कहा, मौके पर मेसर्स एसजीबी ठेका कंपनी के साहित्य कुमार काम कर रहे थे. वे बूस्टर लाइन के लिए कोक प्लांट में मचान बनाने का काम कर रहे थे. उन्होंने एक अजीब आवाज सुनी, हवा में कुछ कण उड़ते हुए दिखाई दिए. इससे उनके घुटने के नीचे दाहिने पैर में चोट आई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours