Ashutosh Appeal To Vote For Bjp लाइटहाउस जर्नलिज्म को अभिनेता आशुतोष राणा का एक वीडियो मिला, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की है। वीडियो में वह एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। पड़ताल में हमने पाया कि दावा भ्रामक है। आशुतोष राणा ने खास तौर पर बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कहा।
क्या वायरल हो रहा है?
X यूजर Heisenberhbec ने भ्रामक दावे के साथ वीडियो साझा किया
#VoteForBJP
तू वोट कर
आशुतोष राणा की बीजेपी को वोट देने की अपील pic.twitter.com/mR5CZXGUUR
— Heisenbergbec (@Heisenbergbec) April 4, 2024
कैसे हुई पड़ताल?
Ashutosh Appeal To Vote For Bjp हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत आशुतोष राणा की इस कविता को कई प्लेटफॉर्म पर ढूंढ़ने से की। हमने पाया कि आजतक के फेसबुक पेज पर 7 नवंबर, 2023 को यह कविता शेयर की गई थी।
कैप्शन में बताया गया है कि आशुतोष राणा ने वोट देने की अपील करते हुए कविता सुनाई है। आशुतोष राणा ने भी 3 नवंबर, 2023 को अपने फेसबुक पेज पर यह कविता पोस्ट की थी।
इसे भी इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया: देशहित में वोट करें
Ashutosh Appeal To Vote For Bjp निष्कर्ष
Ashutosh Appeal To Vote For Bjp अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा राष्ट्रहित में वोट करने की अपील करते हुए जो कविता सुनाई है, उसे अब भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रही है।