Actress Uttara Bawkar passed away : प्रसिद्ध अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार

1 min read

 Actress Uttara Bawkar passed away : पुणे। प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगकर्मी उत्तरा बावकर का लंबी बीमारी के बाद महाराष्ट्र के पुणे शहर में निधन हो गया। उनके परिवार के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह 79 वर्ष की थीं और पिछले करीब एक साल से बीमार थीं। अभिनेत्री ने मंगलवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया।

 

 Actress Uttara Bawkar passed away :   राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में अभिनय की बारीकियां सीखने वालीं उत्तरा बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मीना गुर्जरी’ में मीना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका के अलावा विभिन्न लोकप्रिय नाटकों में यादगार किरदार निभाया।

 

 Actress Uttara Bawkar passed away :  गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ में अपने अभिनय के बाद उत्तरा बावकर सुर्खियों में आईं। उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours