इस फेमस डायरेक्टर की हालत हुई नाजुक, इलाज के लिए आईसीयू में कराना पड़ा भर्ती

1 min read

नई दिल्लीः- Tarun Majumdar Hospitalised: मनोरंजन जगत से पिछले दिनों से कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ रही हैं. हाल ही में हुई सिंगर केके की अचानक मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया था. अब फैंस के लिए एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. एक मशहूर डायरेक्टर की इन दिनों हालत खराब है और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अस्पताल में भर्ती तरुण

पश्चिम बंगाल के दिग्गज और जाने-माने फिल्म डायरेक्टर तरुण मजूमदार की हालत इन दिनों काफी गंभीर है. सूत्रों ने हाल ही में बताया कि 92 साल के  फिल्म निर्देशक मजूमदार को गुर्दे की समस्या की शिकायत के बाद बीते शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका अभी एसएसकेएम अस्पताल के सीसीयू में इलाज चल रहा है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Tarun Majumdar Hospitalised: अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया था कि उनकी हालत में पहले सुधार हो रहा था. जिसके बाद उन्हें जनरल वार्ड में ट्रांसफर कर दिया था लेकिन सोमवार रात को उनकी तबीयत फिर से खराब होने लगी जिसके बाद उन्हें फिर से आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

नाबालिग की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, आरोपी मौसा ने की खुदकुशी की कोशिश

जीते कई अवॉर्ड्स

तरुण मजूमदार को 1962 की बंगाली फिल्म ‘कांचर स्वर्ग’ के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. तरुण मजूमदार को एक राष्ट्रीय पुरस्कार, एक बीएफजेए पुरस्कार और निमंत्रण (1971) के लिए एक फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इसके अलावा गणदेवता (1979) ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया. वह वर्ष 1990 में पद्म श्री और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजे गये.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours