Breaking News

“भाई को वर्ल्ड कप में कप्तान बनाओ”, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी देख झूम उठे फैंस, तो जीत के बावजूद इस खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी

1 min read

jasprit bumrah captaincy जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज़ में शानदार जीत दर्ज की। 20 अगस्त को दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसको टीम इंडिया ने 33 रन से अपने नाम किया और श्रृंखला पर कब्जा जमाया। भारत के सीरीज़ जीत जाने के बाद भारतीय फैंस बेहद ही खुश हुए और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ की। लेकिन इस दौरान युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की।

Jasprit Bumrah की अगुवाई में भारत ने जीती टी20 सीरीज़

Jasprit Bumrah

jasprit bumrah captaincy रविवार को भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला गया। 20 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने रुतुराज गायकवाड की अर्धशतकीय और रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी के बूते निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।

jasprit bumrah captaincy

jasprit bumrah captaincy जवाब में आयरलैंड टीम 152 रन ही बना सकी। जिसके चलते भारत ने 33 रन से जीत हासिल की। इस विजय में जितना यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह की पारियों का योगदान रहा उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी रहा। वहीं, इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में रनों पर लगाम लगाए रखी, जिसके कारण आयरलैंड की टीम 19वें और 20वें ओवर में ज्यादा रन नहीं बना सकी और मैच हार गई।

jasprit bumrah captaincy हालांकि, इसके चलते अर्शदीप सिंह को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने अपने पिछले कई मुकाबलों में आखिरी ओवर में खूब रन लुटाए और टीम की हार का कारण बने। लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ और इसलिए फैंस ने उनकी खूब खिल्ली उड़ाई। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनकी सफलता के लिए वाहवाही मिली।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

Rajnandgaon: कांग्रेस विधायक पर चाकू से हमला, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं MLA, नशे में धुत था हमलावर

VIDEO: ”मैं हूं ना…” इंग्लिश में इंटरव्यू देने से घबरा रहे थे रिंकू सिंह, तो बुमराह ने किया ऐसा काम कि हर कोई ठोक रहा सलाम

You May Also Like: