माही भाई नहीं तू होगा Ku@$#… इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को कहा ‘डॉग’, तो क्रिकेट जगत में मच गया बवाल, भारतीय फैंस ने लगा दी क्लास..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- fans trolled scott styris न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर स्कॉट स्टायरिस को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ रहा है. स्कॉट स्टायरिस आलोचना की वजह से नहीं बल्कि तारीफ की वजह से लोगों के निशाने पर हैं.

fans trolled scott styris दरअसल स्कॉट स्टायरिस ने धोनी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने धोनी को खेल जगत का ‘बिग डॉग’ बताया था, जिसका मतलब बड़ा प्लेयर होता है, मगर सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका कुछ और मतलब निकाला और स्टायरिस को खूब खरी-खोटी सुनाई.

MS Dhoni

fans trolled scott styris बता दें कि धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी प्रैक्टिस करने के लिए जब मैदान में उतरते हैं तो फैंस धोनी-धोनी चिल्लाकर उनका स्वागत करते हैं,

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

स्कॉट स्टायरिस ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के वीडियो को ट्विटर पर रीपोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, अभी भी खेल जगत का बड़ा डॉग !!” उन्होंने दो ताली बजाने वाले इमोजी भी बनाई.

fans trolled scott styris

fans trolled scott styris न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके स्कॉट स्टायरिस ने इस ट्वीट के जरिए धोनी का बड़ा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताने की कोशिश की, मगर क्रिकेट फैंस से इसका गलत मतलब निकाला और स्कॉट स्टायरिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

fans trolled scott styris फैंस का मानना है कि धोनी के लिए कोई ऐसे अल्फ़ाज़ों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. वहीं, अब धोनी की तारीफ करना उनको भारी पड़ गया है.

 

 

 

कौन है स्कॉट स्टायरिस

fans trolled scott styris स्कॉट स्टायरिस की बात करें तो वह न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं.  fans trolled scott styris स्टायरिस ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था और आखिरी बार वह 2011 में इस लीग में खेलते दिखे थे. उनके नाम 12 आईपीएल मैचों में 131 रन और 8 विकेट दर्ज हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए स्टायरिस ने तीनों फॉर्मेट (29 टेस्ट, 188 वनडे और 31 टी20) मिलाकर कुल 6647 रन बनाए और 175 विकेट भी झटकेfans trolled scott styris

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours