बेटी के लिए सजा था जो मंडप, लेकिन बाप ने रचाई शादी, मामला जानकर हर कोई रह गया दंग

1 min read

[lwptoc]

रांची: Father marries instead of daughter इन दिनों शादी और शादी की रस्मों से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं, शादी से जुड़ी कई खबरें भी सामने आती रही है। ऐसी ही एक खबर झारखंड के गढ़वा जिले से सामने आया है, जहां मंडप तो बेटी के लिए सजी थी, लेकिन पिता को शादी रचानी पड़ गई। हैरानी की बात ये है कि दुल्हन के पिता की ये तीसरी शादी थी और उसके चार औलाद हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

बेटी के मंडप में पिता ने रचाई शादी

वाकया गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र का है। यहां के लवाही कला गांव के रहनेवाला 56 वर्षीय शिव प्रसाद वैद्य गांव की ही एक लड़की को ट्यूशन पढ़ाया करता था और इस दौरान लड़की के साथ उसके प्रेम संबंध हो गए। बात यहीं तक नहीं रुकी। तीन साल पहले एक दिन लड़की घर से लापता हो गई। उसके पिता ने ट्यूटर शिव प्रसाद वैद्य पर संदेह जताते हुए स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शादी कर ससुराल पहुंची दुल्हन, सुहागरात से पहले ही तोड़ा दम, जानिए कैसे सुहागिन बनते ही दुनिया छोड़ गई

किराए के मकान में रहता था शिव प्रसाद

Father marries instead of daughter तीन साल से लापता लड़की के परिवार वाले नाउम्मीद हो चुके थे। बीते सोमवार को किसी ने घरवालों को जानकारी दी कि लड़की छत्तीसगढ़ के एक गांव में है। शिव प्रसाद वैद्य ने उसे वहां किराये के मकान में रखा है। लड़की के घरवालों ने गांव-समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने शिव प्रसाद वैद्य को बुलाकर पूछताछ की। उसने सच कबूल लिया।

मेरे यहां शादी है….लोग मेरी गंदी वीडियो वायरल कर रहे हैं… MMS वायरल होने पर शिल्पी राज ने तोड़ी चुप्पी कही ये बात!

एक बच्चे की मां बन चुकी है लड़की

शिव प्रसाद ने यह भी बताया कि लड़की उसके एक बच्चे की मां भी बन चुकी है। इसके बाद लड़की को छत्तीसगढ़ से लाया गया। फिर मंगलवार को बारात निकाली गई और इलाके के बाबा मगरदह महादेव मंदिर में दोनों की शादी रचा दी गई इस दौरान पुलिस के साथ-साथ गांव-समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours