Dantewada Road Accident : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले से एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बैलाडिला से आर्सेलर मित्तल कंपनी का डस्ट लेकर जा रही एक हाइवा में अचानक आग लग गई। वहीं आग इतनी भीषण लगी थी कि हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा हैं कि हाइवा ट्रक के टायर फटने से यह भीषण हादसा हुआ हैं। जिसके बाद मौके पर ही हाइवा को चला रहे ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। अगर वक़्त रहते ड्राइवर वाहन से नहीं कूदता तो, एक बड़ा हादसा हो सकता था। इतना ही नहीं ट्रक में आग नकुलनार के पास पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर ही लगी थी। अगर यह आगजनी पेट्रोल पंप के (Dantewada News) ठीक सामने हुआ होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आर्सेलर मित्तल कंपनी का वेस्ट ढोने वाली गाड़ियां ओवरलोड भर कर सड़कों पर दौड़ती है। जिसके वजह से टायर फटा और ट्रक जल कर खाक हो गई।
सुकमा-दंतेवाड़ा सड़क हुई प्रभावित
यह घटना बीच सड़क में हुई हैं। जिसके कारण दंतेवाड़ा से सुकमा जाने वाली सड़क दो घंटे से बंद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से दमकल की टीम बुलाई है जिसके आने के बाद आग (dantewada road accident) को बुझाया जा रहा है। आग पर काबू पाने के बाद ही सड़क बहल होगी।