रिलीज होने से पहले लीक हुई फिल्म bholaa की स्टोरी! लोग तेजी से कर रहे है डाउनलोड

1 min read

Film Bholaa remake leaked अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ सुपरहिट रही थी. अजय अब आगामी फिल्म भोला की रिलीज को लेकर उत्साहित है. इसके प्रमोशन में एक्टर जोर-शोर से लगे हुए है. ये मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये तमिल ब्लॉकबस्टर कैथी की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने किरदार की तैयारी के बारे में बात की. साथ ही इसकी कहानी के बारे में भी खुलासा किया है.

Film Bholaa remake leaked

भोला किरदार को लेकर क्या बोले अजय देवगन

 

हाल ही में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया, “मैंने एक निर्देशक के रूप में खुद को और अधिक तैयार किया और जब एक निर्देशक किसी फिल्म की तैयारी करता है तो वह सभी अभिनेताओं के लिए तैयारी करता है. उस प्रक्रिया में निर्देशक ने अभिनेता को अच्छी तरह से तैयार किया.” वहीं, इसे वन-मैन आर्मी की कहानी के रूप में स्टाइल किया गया है, जो एक रात में कैसे दुश्मनों से कड़ी टक्कर लेता है.

 

 

फैमिली स्टोरी है भोला

 

ओरिजिनल फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है. वो शख्स जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है, लेकिन इसमें काफी ट्विस्ट है. इस बीच उसका सामना पुलिस और ड्रग माफिया से होता है. इसमें वो फंस जाता है और कहानी आगे बढ़ती है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय ने भोला को एक फैमिली स्टोरी कहा था. एक्टर ने कहा था, “यदि आप बिना किसी कारण के एक्शन करते हैं, तो इसके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी, चाहे वह कितना भी अच्छा एक्शन क्यों न हो. मुझे नहीं लगता कि जब भावनाओं का संबंध होता है तो बड़े पैमाने पर और पारिवारिक दर्शकों के बीच कोई अंतर होता है. भावनाएं यूनिवर्सल है, जैसे एक पिता और मां का अपने बच्चों के लिए भावना समान होती है.

 

खलनायकों का अलग लुक

 

भोला में दीपक डोबरियाल नेगेटिव रोल में दिखेंगे. मूवी में खलनायकों को अलग लुक देने के लिए स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने काफी मेहनत की. इसपर अजय देवगन ने कहा, “मैं चाहता था कि यह खतरा गहराई तक जाए. इसका उद्देश्य भोला के रास्ते में आने वाले विभिन्न खलनायकों के लिए अलग-अलग पहचान बनाना था. भोला की दुनिया में जो खलनायक से भी ज्यादा पागल है वो खुद भोला है.”

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours