Gangu Ramsay Passed Away : हिंदी सिनेमा की हॉरर फिल्मों के चहेतों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. हॉरर फिल्मों के सरताज कहे जाने वाले रामसे ब्रदर्स (Ramsay Brothers) में से एक गंगू रामसे का निधन हो गया है. उन्होंने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. गंगू एक दिग्गज सिनेमाटोग्राफर और जाने माने फिल्ममेकर रहे हैं. वो फतेहचंद यू. रामसे (F.U. Ramsay) के सात बेटों में से दूसरे नंबर पर थे. खबरों की मानें तो पिछले एक महीने से वो हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे.
Gangu Ramsay Passed Away :
Gangu Ramsay Passed Away :रामसे ब्रदर्स ने भारत में 50 से ज्यादा हॉरर फिल्में बनाई हैं. गंगू रामसे ने भी कई फेमस फिल्मों में काम किया है. इसमें वीराना, पुराना मंदिर, बंद दरवाजा, दो गज जमीन के नीचे, सामरी, तहखाना, पुरानी हवेली और खोज जैसी क्लासिक हॉरर फिल्में शामिल हैं. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
कई बड़े स्टार्स के साथ कर चुके हैं काम
गंगू रामसे ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है. सैफ अली खान की पहली फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए भी गंगू ने काम किया. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.