भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करने वाले NCP नेता पर FIR, गिरफ्तारी की आशंका

1 min read

FIR against Jitendra Awhad एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत भगवान राम को लेकर की गई उनकी विवादित टिप्पणी के बाद दर्ज कराई गई है. बीजेपी पुणे शहर के अध्यक्ष धीरज घाटे द्वारा आव्हाड के खिलाफ शिकायत के बाद एक एफआईआर दर्ज की गई है. मामला पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. एनसीपी नेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत एफआईआर कर केस दर्ज किया गया है.

पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दूसरा मामला भी दर्ज किया गया है. मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 295(A) के तहत मामला दर्ज किया है.जितेंद्र आव्हाड ने हाली में राम भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था. गौतम काजी रावरिया नामक शख्स ने मामला दर्ज कराया है.

FIR against Jitendra Awhad

एनसीपी नेता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. आव्हाड के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार भगवान राम का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने आव्हाड को चेतावनी दी कि एफआईआर तो बस एक शुरुआत है, यह संकेत है कि भगवान राम पर उनकी टिप्पणी के बाद अभी और भी बहुत कुछ होना बाकी है, जिसके बारे में बीजेपी ने दावा किया था कि इससे हिंदुओं को ठेस पहुंची है.

जितेंद्र अव्हाड ने दी सफाई

FIR against Jitendra Awhad एफआईआर और आसन्न गिरफ्तारी की आशंका के बाद आव्हाड ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह पहले ही अपने बयानों के लिए खेद व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें बार-बार उकसाने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि बार-बार इस मुद्दे को उछालना ठीक नहीं है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हर रोज सुबह 4 बजे प्रार्थना करते हैं. वह शाम और रात को क्या करते हैं. आव्हाड ने विरोधियों को चेताया. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वह अपने पेट में छुपा कर कौन-कौन सा मटन लेकर आते हैं यह भी मुझे पता है.

बयान से विवादों में घिरे एनसीपी नेता

FIR against Jitendra Awhad बुधवार को दिए गए एक भाषण के बाद अह्वाड आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. उन्होंने राम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने दावा किया कि देश के 80 फीसदी लोग मांसाहारी हैं और ये लोग भगवान राम के भक्त भी हैं, लेकिन जबरन लोगों को शाकाहारी बनाने की चेष्टा हो रही है. यह बयान अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से कुछ हफ्ते पहले आया है. मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours