
Sunny Leone Latest Hot Sexy Photos
भोपाल,मध्यप्रदेशः- एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने नए गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। हालांकि, चर्चा कुछ निगेटिव कारणों से हो रही है, भले ही इसमें सनी ने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए हों लेकिन देशभर में इसका जमकर विरोध किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी इस गाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए गाना हटाने की चेतावनी दी है। गृहमंत्री ने कहा कि कुछ विधर्मी हिन्दू आस्थाओं को चोट पहुंचा रहे हैं। कृष्ण और राधा हमारे भगवान ही हैं। अलग से इस देश में मंदिर हैं। मां राधा की पूजा होती है। शाकिब तोशी अपने धर्म पर भी क्या कोई गीत बना सकते हैं।
गृह मंत्री ने सनी लियोनी और शाकिब तोशी को हिदायत देते हुए कहा कि समझे और संभले। यदि 3 दिनों के अंदर इन्होंने माफी नहीं मांगी और वीडियो नहीं हटाया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि सनी लियोनी ने जिस “मधुबन में राधिका नाचे” गीत पर डांस किया है, उस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर के लिए गाया था। इस गाने में कुछ आपत्तिजनक सीन शूट किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा के संत भी इस गाने की वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। सनी लियोनी के डांस को संतों ने अश्लील बताया है। उनका कहना है कि बॉलीवुड की आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।