डिवाइडर से टकराने के बाद धधक उठी कार, जिंदा जले MBBS कर रहे तीन छात्र

1 min read

सोनीपत. MBBS Students Burnt Alive हरियाणा सोनीपत जिले में एक फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने का मिला. सोनीपत से गुज़रने वाले मेरठ झज्जर नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार पत्थरों की बेरिकेड्स से जा टकराई. टक्कर के बाद आई-20 कार में भयंकर आग लग गई. कार में सवार 3 युवकों की जलकर मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गई. तीनों मृतक रोहतक पीजीआई एमबीबीएस के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे में घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

MBBS Students Burnt Alive जानकारी के अनुसार सभी कार सवार युवक रोहतक से हरिद्वार निकले थे. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवाया. सोनीपत पुलिस हादसे की जांच कर रही है. हादसे में मृतक तीनो युवकों की पहचान पुलकित निवासी नारनौल, सन्देश निवासी रेवाड़ी व रोहित निवासी गुरुग्राम एमबीबीएस तीसरे साल के छात्र के रूप में हुई है. घायल छात्रों की पहचान अंकित , नरवीर व सोमबीर के रूप में हुई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours