First list of MP Congress PDF 2023 : हटा से कांग्रेस ने प्रदीप खटीक को बनाया उम्मीदवार, बीजेपी की ओर से सस्पेंस बरकरार

1 min read

First list of MP Congress PDF 2023 : भोपाल।  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले ही दिन 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला एवं कमलनाथ ने पहले ही जाहिर कर था कि नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर टिकट दी है। तो वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम फेस एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ को उनके गढ़ छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है।

 

First list of MP Congress PDF 2023  : भितरवार से लखन सिंह यादव, डबरा (अजा) से सुरेश राजे, सेवड़ा से घनश्याम सिंह, भांडेर (अजा) से फूल सिंह बरैया, करैरा (अजा) से प्रागीलाल जाटव और पोहरी से कैलाश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछोर से शैलेंद्र सिंह, कोलारस से बैजनाथ यादव, बमोरी से रिषि अग्रवाल, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, राघौगढ़ में जयवर्धन सिंह और अशोकनगर (अजा) से हरीबाबू राय को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है।  चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, मुंगावली से राव यादवेंद्र यादव, सुरखी से नीरज शर्मा, देवरी से हर्ष यादव, नरयवायली (अजा) से सुरेंद्र चौधरी, बंडा से तरवर सिंह लोधी, टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह, जतारा (अजा) से श्रीमती किरण अहिरवार, पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर और खरगापुर से श्रीमती चंदा सिंह गौर को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

 

महाराजपुर से नीरज दीक्षित, चंदला (अजा) से हरप्रसाद अनुरागी, राजनगर से वक्रिम सिंह नातीराजा, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, बिजावर से चरण सिंह यादव, मलहरा से साधवी राम सिया भारती, पथरिया से राव ब्रजेंद्र सिंह और जबेरा से प्रताप सिंह लोधी प्रत्याशी होंगे। हटा (अजा) से प्रदीप खटीक, पवई से मुकेश नायक, गुन्नौर (अजा) से जीवन लाल सद्धिार्थ, चत्रिकूट से नीलांशु चतुर्वेदी, रैगांव (अजा) से सुश्री कल्पना वर्मा, सतना से सद्धिार्थ कुशवाह, नागौद से डॉ रश्मि सिंह पटेल, अमरपाटन से राजेंद्र कुमार सिंह, त्योंथर से रामशंकर सिंह पटेल, मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बना, मनगवां (अजा) से बबिता साकेत, गुढ़ से कपध्विज सिंह, चुरहट से अजय सिंह और सिहावल से कमलेश्वर पटेल उम्मीदवार घोषित हुए हैं। अब शेष 86 सीट पर प्रत्याशी और घोषित होने हैं।

कांग्रेस ने हटा से प्रदीप खटीक पर लगाया दांव

दमोह विधालनसभा सीट हटा से कांग्रेस ने अपनी 144 उम्मीदवारों की सूची में प्रदीप खटीक को भी जगह दी है। प्रदीप खटीक साल 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि हटा में वर्तमान बीजेपी के पीएल तंतुवाय का कब्जा है। और हटा से बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतार है। प्रदीप खटीक हटा विस क्षेत्र के चर्चित चेहरा माने जाते हैं।

 

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मत डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को लेकर अब तक अपने पार्टी प्रत्याशियों की 4 सूची जारी कर दी है। दिलचस्प यह भी है कि इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सासंदों के भी नाम हैं। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours