देश की पहली Made In India पैसेंजर फ्लाइट आज से भरेगी उड़ान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या है इसकी खासियत

1 min read

[lwptoc]

नई दिल्लीः-first Made In India passenger flight: भारत आज एक नया इतिहास बनाने जा रहा है. देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान आज से अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेगा. पूर्वोत्तर के राज्यों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है. देश में ही बने किसी विमान के कमर्शियल इस्तेमाल का यह पहला मौका होगा. स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी. अभी तक डोर्नियर विमानों का प्रयोग सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है. एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) से फरवरी में 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमान के लिए समझौता किया था.

join

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Dornier 228 की क्या है खासियत

Alliance Air ने फिलहाल HAL से दो डोर्नियर 228 विमान खरीदे हैं. ये एक छोटा विमान है जिसे एचएएल ने एयर टैक्सी सर्विस, कम्युटर ट्रांसपोर्ट, कोस्ट गार्ड ड्यूटी और मैरिटाइम ड्यूटी जैसी जरूरतों के लिए तैयार किया था. 20 लोगों की क्षमता वाला ये विमान छोटे रनवे पर उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम है. इसलिए पहाड़ी इलाकों में एयर ट्रैवल सर्विस देने के लिए ये एक अच्छा विकल्प है.

Read More: कवर्धा में CMHO मुखर्जी के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मी लामबंद, तत्काल हटाने की मांग को लेकर सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

लीज पर लिए दो विमान 

first Made In India passenger flight: अलायंस एयर (Alliance Air) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से डॉर्नियर 228 के दो विमान लीज पर लिए हैं. इनमें से अलायंस को एक 17 सीटर विमान मिल चुका है जबकि दूसरा जल्द मिल सकता है. मंगलवार को यह विमान असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए उड़ान भरेगा. एलायंस एयर ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन के लिए बने स्वदेशी विमान से कामर्शियल उड़ान का संचालन करने वाली पहली एयरलाइन है.

सिंधिया और सीएम हिमंत रहेंगे मौजूद

इस यादगार मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours