जल से ये कैसा खिलवाड़: जलाशय में गिरा अफसर का मोबाइल, निकालने के लिए पम्प से तीन दिन बर्बाद किया गया पानी

1 min read

कांकेर,छत्तीसगढ़ः- Food officer mobile fell reservoir छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर में एक अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है। जहां पखांजुर क्षेत्र का सबसा बड़ा खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर फ्लो में फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन लगभग 15 फिट गहरा पानी में गिर गया। पानी मे गिरे फोन को निकालने के लिए पिछले तीन दिन से 30 एचपी का पम्प लगाकर जलाशय के ओवर फ्लो टैंक को खाली किया गया फिर गुरुवार सुबह जाकर फोन को निकाला गया।

Food officer mobile fell reservoir दरअसल कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुचे थे, जहां पर फूड ऑफिसर साहब का महंगा फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय में ओवर फ्लो होकर बहने वाले पानी मे गिर गया। पानी लबालब 15 फिट तक भरा हुआ था। जिसके बाद अधिकारी का फोन ढूंढने के लिए पानी को कम करने का फैसला लिया गया। पानी निकालने के लिए पिछले तीन दिन से लगातार 30 एचपी के पम्प से पानी निकाला गया और अंततः गुरुवार सुबह फोन पानी से बाहर निकाला गया।

सेल्फी लेने के दौरान गिर गया था 96 हजार का फोन

Food officer mobile fell reservoir इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने कहा कि परलकोट जलाशय के ओवर फ्लो पानी में सोमवार को मेरा फोन गिर गया था, अभी मेरा फोन मिल गया है। फोन मेरे हाथ से सेल्फी लेते वक्त फिसल के गिर गया था। गोताखोर लोग कोशिश कर रहे थे लेकिन अंदर पत्थर था तो नहीं मिल रहा था। जल संसाधन के एसडीओ साहब से बात कर मैंने उन्होंने बताया कि यह पानी यूज नहीं होता। जिसके बाद पांच फीट पानी को बाहर निकाला गया। उन्होंने आगे बताया कि सैमसंग कंपनी का S सीरीज का फोन था, जिसकी कीमत लगभग 96 हजार रुपये है।

Food officer mobile fell reservoir

Food officer mobile fell reservoir हालांकि जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल ढिवर से मिली जानकारी के अनुसार पांच फिट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दिया गया था, लेकिन अब तक 10 फिट तक पानी को खाली कर चुके है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours