Former BJP MLA Kamlesh Suman resigned : मुरैना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए काफी कम समय बचा हुआ है। बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दल सरकार बनाने के लिए जोर लगा रहे है। तो वहीं उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के बाद बगावत का दौर भी साफ देखा जा रहा है। हालांकि इन खामियाजा दोनों ही दलों को चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
शुक्रवार को जहां बुंदेलखंड के दिग्गज बीजेपी नेता शिवचरण पटेल ने और आलोक अहिरवार ने अपना इस्तीफा दिया तो वहीं दूसरी ओर शनिवार को अंबाह से भी बीजेपी के पूर्व विधायक कमलेश सुमन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। कमलेश सुमन ने BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है।