IPL 2023 के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की मौत, बॉलीवुड में भी कर चुके थे काम

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- Former cricketer Salim Durani Died IPL 2023 के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन 88 साल की उम्र में हो गया है. बीमारियों के कारण रविवार सुबह अपने जामनगर स्थित घर में उन्होंने अंतिम सांस ली, उनके पारिवारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की. वह 88 वर्ष के थे.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले पहले क्रिकेटर

Former cricketer Salim Durani Died अफगानिस्तान में जन्मे सलीम दुर्रानी भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर थे जिसे अर्जुन अवॉर्ड का सम्मान दिया गया था. 1960 में यह पुरस्कार पाने वाले सलीम दुर्रानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे. इन मैचों में उन्होंने कुल 1202 रन बनाए. इन 1202 रनों में एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने करियर में कुल 75 विकेट भी लिए.

IPL 2023 के बीच दिग्गज क्रिकेटर की मौत, खेल जगत से आई दुखद खबर

अफगानिस्तान में हुआ जन्म

Former cricketer Salim Durani Died सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान में हुआ था. 8 साल की उम्र में ही उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आ गया. बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.

Former cricketer Salim Durani Died

Former cricketer Salim Durani Died बॉलीवुड में कर चुके हैं काम

Former cricketer Salim Durani Died सलीम दुर्रानी अपने जबरदस्त लुक्स के लिए भी जाने जाते थे.  उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. 1973 में सलीम ने चरित्र नाम की एक फिल्म में एक्टिंग की थी. उस फ्लिम में दुर्रानी ने उस समय की स्टार एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ काम किया था. इसके अलावा सलीम को 2011 में बीसीसीआई द्वारा सीके नायुडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी. (Getty)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours