विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज पूर्व विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, दो बार MLA रहे नेता ने कहा- बड़ी पार्टी से हुई डील

1 min read

Former MLA Omkar Shah resigned from party : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले लगातार राजनीतिक माहौल बदल रहा है। अब एक पूर्व विधायक ओमकार शाह ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ओमकार शाह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि ओमकार शाह बिंद्रानवागढ़ से 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। साथ ही कहा कि एक बड़ी पार्टी के नेता से उनका संपर्क है, जाहिर है कि वे जल्द किसी दूसरी पार्टी में जा सकते हैं ।

Former MLA Omkar Shah resigned from party

Former MLA Omkar Shah resigned from party  जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कुमार ओंकार शाह समर्थकों के मांग पर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव समर में उतरा था और लगभग 19 हजार वोटों से अधिक वोट बटोर लिये थे और जानकारों का मनाना है कि शायद यही कांग्रेस की हार का बड़ा कारण रहा है।

Former MLA Omkar Shah resigned from party चुनावी साल में ओंकार शाह का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का साथ छोड़ना अनेक संकेतों की ओर इशारा करता है। ओंकार शाह ने चर्चा करते हुए कहा कि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से वह त्यागपत्र दे चुका है और अब जनता की सेवा करना।

सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में ओंकार शाह रहते हैं सक्रिय

Former MLA Omkar Shah resigned from party पूर्व विधायक ओंकार शाह अमात गोंड समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष के पद पर है और अनेक सामाजिक धार्मिक तथा परिवारिक कार्यक्रमों के तहत समय समय पर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति देते आ रहे हैं। क्षेत्र के गांव में उनके काफी समर्थक है पुराने और बूजुर्ग के साथ युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। कांग्रेस के काफी अनुभवी नेता के रूप में उन्हे जाना जाता है, तथा मुख्यमंत्री के काफी करीबी भी माने जाते है क्योंकि ओंकार शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक रह चुके है।  आगामी विधानसभा चुनाव में ओंकार शाह का क्या रूख रहेगा यह आने वाला समय ही तय करेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours