Big Breaking : पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

1 min read

नई दिल्लीः- Pandit sukh ram passes away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पंडित सुखराम शर्मा का निधन हो गया है. 94 साल के सुखराम सात मई से दिल्ली के AIIMS में वेंटिलेटर पर थे. बता दें कि सुखराम को चार मई को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. फिर उनको मंडी (हिमाचल प्रदेश) के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. फिर बाद में उनको एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स लाया गया था.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

कांग्रेस नेता और सुखराम शर्मा के पोते आश्रय शर्मा ने फेसबुक पोस्ट में दादा के निधन की जानकारी दी थी. मंगलवार रात को उन्होंने लिखा, ‘अलविदा दादाजी, अभी नहीं बजेगी फोन की घंटी.’

Pandit sukh ram passes away: आश्रय शर्मा ने दादा संग अपने बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि, फेसबुक पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि सुखराम का निधन कब हुआ.

सुखराम 1993 से 1996 केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे थे. वे मंडी लोकसभा सीट पर सांसद भी रहे थे. वे पांच बार विधानसभा तथा तीन बार लोकसभा चुनावों में विजयी रहे थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours