‘सभी ‘मोहम्मद’ को फ्री शराब’, कंपनी ने दिया ऐसा ऑफर, सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश में बवाल

1 min read

इंटरनेशनल डेस्कः- Free liquor to all ‘Mohammed’ एक बार कंपनी ने इंडोनेशिया में मोहम्मद नाम के पुरुषों और मारिया नाम की महिलाओं के लिए अनोखा ऑफर निकाला । इसके तहत कंपनी इस नाम से जुड़े लोगों को हर गुरुवार को मुफ्त में शराब मुहैया कराएगी। हालांकि, कंपनी का यह ऑफर उसी पर भारी पड़ गया। पूरे देश में इस ऑफर के खिलाफ कंपनी के विरुद्ध हंगामा मच गया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए मामले की जांच की गई तो इसे ईशनिंदा कानून का उल्लंघन माना गया, जिसके बाद कंपनी के स्टॉफ पर कार्रवाई की गई।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

दरअसल, इंडोनेशिया में हॉलिविंग्स नाम की एक बार चेन कंपनी है। इसने हाल ही में एक प्रमोशनल ऑफर निकाला, जो विवाद की वजह बन गया। इस कंपनी ने अपने ऑफर में मोहम्मद नाम के पुरुषों और मारिया नाम की औरतों के लिए हर गुरुवार को मुफ्त शराब की पेशकश कर दी। यह ऑफर सुनकर लोग चौंक गए, क्योंकि इंडोनेशिया सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है।

पुलिस ने माना- कंपनी ने किया ईशनिंदा कानून का उल्लंघन 
Free liquor to all ‘Mohammed’ यहां ऐसे ऑफर सुनने के बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा। कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी। जांच में यह ऑफर ईशनिंदा कानून का उल्लंघन माना गया, जिसके बाद कंपनी से जुड़े 6 लोगों को इस कानून के दायरे में लाकर आरोपी बनाया गया। दावा किया जा रहा है कि इस कानून के तहत इन आरोपियों को दस साल के लिए जेल भेजा जाएगा।

धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद नागरिक भी उनके समर्थन में आ गए 
पुलिस ने कंपनी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी रखते हुए इंडोनेशिया की राजधानी जाकार्ता में इसकी 12 ब्रांच के परमिट रद्द कर दिए हैं। अब यहां ताला लटक रहा है। असल में कंपनी के इस ऑफर को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद यह वायरल हो  गया। इस ऑफर का सबसे पहले धार्मिक संगठनों ने विरोध किया, जिसके बाद नागरिकों ने भी इस विरोध का समर्थन किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours