इस महीने जमकर पैसा कमाएंगे ये तीन राशि के लोग, गजकेसरी राजयोग बनाएंगे अमीर

1 min read

Gajakesari yoga 2024 effect नए साल की शुरुआत के पहले माह में ही ऐसे राजयोग की उत्पत्ति हो रही है, जिसका शुभ असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि 18 और 19 जनवरी को गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो कि बहुत ही शुभ माना गया है. इस राजयोग का असर 20 जनवरी को समाप्त हो जाएगा.

ऐसे होता है गजकेसरी राजयोग का निर्माण

Gajakesari yoga 2024 effect जब किसी राशि में चंद्रमा और बृहस्पति की युति हो तो समझ जाएं कि गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने वाला है. गजकेसरी के अर्थ को समझे तो हाथी पर सवार सिंह. 18 जनवरी वाले दिन मेष राशि में चंद्रमा की उपस्थिति रहेगी. इस राशि में पहले से ही गुरु ग्रह उपस्थित है. मेष में दोनों इन दोनों ग्रहों की मौजूदगी का असरी 20 जनवरी की सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

18 और 19 जनवरी के दिन अच्छे योग बनने की वजह से सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं. इसी दौरान 5 राशि के लोगों की किस्मत पलटने वाली है साथ ही इनके जीवन में सुख समद्धि के साथ यश की भी बढ़ोतरी होगी.

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को दो दिन में जो भी कार्य करेंगे उनमें सफलता की प्राप्ति होगी. ससुराल वालों से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. वहीं अचानक ही धन लाभ की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. जिससे कि आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. दोस्तों के साथ समय अच्छा बितेगा.

मिथुन राशि

इन लोगों के लिए यह समय कल्याणकारी होगा. धन का आगमन होगा. धन बनाने के नए रास्ते बनेंगे. नौकरी में प्रमोशन होने के चांस हैं. बिजनेस करने वालों को मुनाफा हो सकता है. वहीं अविवाहित लोगों को इस दौरान अच्छे प्रस्ताव आएंगे.

कर्क राशि

इन लोगों को अपने करयिर में लाभ मिलेगा. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ सकती है. नई गाड़ी खरीदने का योग बन रहा है. इस दौरान दांपत्य जीवन आनंदपूर्वक बितेगा.

तुला राशि

यह समय परिवार और दोस्तों के साथ आनंददायक रूप में बितेगा. जिसकी वजह से तुला राशि के लोग चिंता से दूर रहेंगे. वाहन की प्राप्ति का योग बन रहा है. यश और कीर्ति में बढ़ोतरी होगी. सोसायटी में मान सम्मान बढ़ने के अवसर बनेंगे.

वृश्चिक राशि

ये लोग अपने दुश्मनों को पछाड़ने में आगे रहेंगे. करियर में सफलता प्राप्ति होगी. सभी का सहयोग मिलेगा. वहीं अचानक से कोई पुराना अटका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा. बिजनेस करने वाले लोगों को आर्थिक मुनाफा होगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours