खास योग लेकर आ रहे बप्पा, लगाएं इस चीज का भोग, गणेश स्थापना का ये है शुभ मुहूर्त

1 min read

रायपुरः- Ganesh Chaturthi 2022:  भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से 10 दिवसीय गणेश उत्सव का प्रारंभ होने जा रहा है। इस साल गणेश चतुर्थी तिथि 31 अगस्त बुधवार के दिन पड़ रही है। अनंत चतुर्दशी के पावन दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 11 बजकर पांच मिनट से शुरू होकर 1 सितंबर को रात 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस दौरान बप्पा की स्थापना और पूजा करना बेहद शुभ फलदायी होगा। इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता गणेशजी अपने साथ शुभ रवि योग भी लेकर आ रहे हैं। इस योग के बारे में कहा जाता है कि इस योग में सभी अशुभ योगों के प्रभाव को नष्ट करने की क्षमता होती है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Ganesh Chaturthi 2022: यानी विघ्नहर्ता गणेशजी तमाम विघ्नों को दूर करके भक्तों का मंगल करने आ रहे हैं। पंचांग के मुताबिक गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। परंपरा के अनुसार गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है।

Read More : गणेश चतुर्थी पर इन राशियों को मालामाल करेंगे श्री गणेश, इस राशि के जीवन में हलचल

Ganesh Chaturthi 2022:  पहले दिन गणपति बप्पा की घर में स्थापना की जाती है। गणेश महोत्सव का समापन नौ सितंबर 2022 को होगा। गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी की प्रतिमा को घर में स्थापित कर इनकी श्रद्धा भाव से जो लोग पूजा करते हैं, उनके तमाम संकट गणेशजी हर लेते हैं।

Read More : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को झटका: दुर्ग-गोंदिया मेमू, बिलासपुर इंटरसिटी समेत नागपुर मंडल की 58 ट्रेनें रद्द, देखें List

Ganesh Chaturthi 2022:

भगवान लंबोदर को गणेश जी की पूजा में मोदक का भोग लगाना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अलावा मोतीचूर के लड्डू और बेसन के लड्डू भी बप्पा को बेहद प्रिय माने जाते हैं। गणेश उत्सव के पांचवें और छठे दिन खीर का भोग लगाना अच्छा माना जाता है। गणेशजी को मखाने की खीर का भी भोग लगाया जाता है।

Ganesh Chaturthi 2022:

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours