Gangajal Ki Kasam: कांग्रेस पार्टी ने नेताओं और विधायकों को दिलाई गंगाजल की शपथ, जानिए अब किस बात की खा रहे कसम

1 min read

भोपाल: Gangajal Ki Kasam मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपनी ही पार्टी में भीतरघात का डर सताने लगा है. उन्हें विरोधी पार्टी की रणनीति से ज्यादा चिंता अपनी ही पार्टी के नेताओं की बगावत की है. पिछले चुनाव में पार्टी इस बगावत का खामियाजा भुगत चुकी है. इसलिए इस बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इसी क्रम में दमोह में कांग्रेस के नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में टिकट के सभी दावेदार एक मंदिर में खड़े हैं.

Read More: Varishth Nagrik Bachat Khata Yojana: रिटायरमेंट के बाद नहीं ताकना पड़ेगा बेटे-बेटियों का मुंह, यहां निवेश करने से 5 साल पैसे हो जाएंगे डबल!

Gangajal Ki Kasam वह अपने हाथों में गंगाजल लेकर शपथ ले रहे हैं कि टिकट चाहे जिसको मिले, सभी एकजुट रहेंगे. बता दें कि चुनावी तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लग गए हैं. आरोप प्रत्यारोप के साथ सियासी पारा चढ़ गया है. एक एक सीट के लिए सभी दल समीकरण बनाने में जुटे हैं. जनता के सामने कसमें वादे भी खूब हो रहे हैं. लेकिन वायरल वीडियो जनता के सामने का नहीं, बल्कि मंदिर के अंदर और भगवान के सामने का है.

Read More: Achar Sanhita in CG 2023: हो गया फैसला…! इस दिन होगा आचार संहिता का ऐलान, इतने चरणों में होगा चुनाव! जानिए पूरी डिटेल

Gangajal Ki Kasam

Gangajal Ki Kasam वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट के सभी दावेदार हाथ में गंगाजल लेकर खड़े हैं. पुजारी के कहने पर वह दोहराते हैं कि टिकट किसी को भी मिले, कोई बगावत नहीं करेगा. चुनाव में सभी एकजुट रहेंगे. दरअसल 2018 के चुनाव में दमोह में पार्टी को भीतरघात का सामना करना पड़ा था. टिकट नहीं पाने वाले नेताओं की बगावत की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.

Read More: 7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को नवरात्रि से पहले बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश जारी

Gangajal Ki Kasam बता दें कि जिले की पथरिया सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है. यह स्थिति उस समय है जब साल 2018 के आम चुनाव में यहां से कांग्रेस तीसरे चौथे नम्बर पर रही थी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं में फूट की वजह से बीएसपी की चर्चित और दबंग नेता रामबाई सिंह ने जीत हासिल की थी.

Read More: 35 percent women reservation: विधानसभा चुनाव से पहले 35 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू, अब सरकारी नौकरियों में दिखेगा बेटियों का हुनर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours