Ganpati Bappa Decoration: गणपति बप्पा के लिए बनाया करोड़ों रुपए की माला, लद गए गणेशजी नोटों और सिक्कों से

1 min read

बेंगलुरु: Ganpati Bappa Decoration गणेश चतुर्थी पर कर्नाटक के बेंगलुरु में जेपी नगर स्थित सत्य गणपति मंदिर परिसर को करीब ढाई करोड़ रुपये के सिक्कों और नोटों से सजाया गया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बेंगलुरु और समूचे कर्नाटक में सोमवार से गणेश चतुर्थी उत्सव धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हो गया है। श्रद्धालु भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों और पंडालों में जा रहे हैं। अपनी अनूठी सजावट के चलते सत्यगणति मंदिर श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

Read More: Assembly Election 2023: कद्दावर महिला विधायक ने चुनाव से पहले थामा भाजपा का दामन, सियासी गलियारों में आया भूचाल

Ganpati Bappa Decoration न्यासियों के मुताबिक, इस मंदिर का प्रबंधन संभाल रहे गणपति शिर्डी साई न्यास ने पांच, 10 और 20 रुपये के सिक्कों की मालाएं तैयार की हैं। इसी के साथ-साथ 10,20,50,100,200 और 500 रुपये के नोटों की भी मालाएं तैयार की गई हैं। ये सभी मालाएं करीब ढाई करोड़ रुपये की हैं।

Read More: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क में सीने पर दनादन दाग दी गोलियां

Ganpati Bappa Decoration

Ganpati Bappa Decoration एक न्यासी ने बताया कि करीब 150 लोगों की टीम ने एक महीने के दौरान सिक्कों और नोटों की मालाओं से मंदिर की सजावट की। उनके मुताबिक, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है।

Read More: Vijay Antony Daughter Suicide: फेमस एक्टर की 16 साल की बेटी ने कर ली खुदकुशी, 12वीं क्लास की थी स्टूडेंट, घर पर फंदे से लटकती मिली लाश

Ganpati Bappa Decoration सिक्कों का इस्तेमाल कर कलात्मक चित्रण किया गया है। इनमें भगवान गणेश, ‘जय कर्नाटक’, ‘राष्ट्र प्रथम’, ‘विक्रम लैंडर’, ‘चंद्रयान’ और ‘जय जवान जय किसान’ की छवियां शामिल हैं। एक न्यासी ने बताया कि नोटों और सिक्कों से की गई यह सजावट एक हफ्ते के लिए रहेगी।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours