बड़ा हादसा : यहां गैस लीक होने से 9 लोगों की मौत, NDRF ने संभाला मोर्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1 min read

Gas Leak In Ludhiana Factory पंजाब के लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक (Ludhiana Gas Leak) की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रही है. इलाके को सील किया जा रहा है और प्रभावित इलाके में लोगों को जाने से रोका जा रहा है. एनडीआरएफ, पुलिस, स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद है.

Gas Leak In Ludhiana Factory

Gas Leak In Ludhiana Factory फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि गैस किस जगह से लीक हुई है. ANI के मुताबिक 9 लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हो गए हैं. बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. इसके अलावा, डॉक्टर और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है.

गैस लीक के बाद मच गई भगदड़

Gas Leak In Ludhiana Factory पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गैस कहां से लीक हुई और यह कितनी खतरनाक है. हादसे वाली जगह पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि एक फैक्ट्री से गैस लीक होने पर लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे के बाद लोग भागकर वहां से दूर चले गए. अब घटनास्थल पर पुलिस, मेडिकल और दमकल की टीमें मौजूद हैं. लोगों को बचाने और उन्हें अस्पताल भेजने का काम जारी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours