WTC Final हारने के बाद गंभीर ने टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक, बयान से खड़ा कर दिया विवाद, जानिए क्या कहा

1 min read

Gautam Gambhir Statement On Team India : टीम इंडिया एक बार फिर ICC की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है और ये सिलसिला साल 2013 से लेकर अभी तक बदस्तूर जारी है. रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 209 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा पर अपना कब्जा जमाया है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में करारी हार के बाद चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

WTC Final हारने के बाद गंभीर ने टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक

Gautam Gambhir Statement On Team India :वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  में भारत की करारी हार के बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया पर निशाना साधा है और अपने एक बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है. गौतम गंभीर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है यह बात बहुत लोग नहीं बोलेंगे, लेकिन यह सच्चाई है और दुनिया के सामने आनी चाहिए. हमारा देश टीम को लेकर जुनूनी नहीं हैं, बल्कि टीम के बड़े खिलाड़ियों को लेकर जुनूनी हैं. हम एक खिलाड़ी को टीम से बड़ा मानते हैं. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बाकी देशों में टीम बड़ी है, एक खिलाड़ी नहीं. यही वजह है कि हम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं, क्योंकि हम टीम से ज्यादा एक खिलाड़ी से ऑब्सेस्सेड रहते हैं.’

अपने इस बयान से खड़ा कर दिया विवाद

Gautam Gambhir Statement On Team India:गौतम गंभीर ने अपने इस बयान से विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर ने अपने इस बयान से नए विवाद को भी जन्म दे दिया है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं.

Gautam Gambhir Statement On Team India

Gautam Gambhir Statement On Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा पहले पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन ही बना सके. विराट कोहली पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 49 रन ही बना सके. रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं चलने की वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours