कलेक्टर टीना डाबी पर एक्शन लेगी गहलोत की सरकार, मुश्किल में फंस सकती है अफसर मैडम, आखिर क्या है पूरा मामला…जानें यहां

1 min read

Gehlot’s government will take action on Collector Tina Dabi : जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में पाक विस्थापितों के घर ध्वस्त करने के मामले में खाचरियावास का बड़ा बयान आया है। दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ढहा दिया गया। अब इस मामले में अशोक गहलोत टीना डाबी के खिलाफ ऐक्शन लेगी।इस मामले में गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जो किया वह गलत है, उन्हें जवाब देना होगा।

Gehlot’s government will take action on Collector Tina Dabi : राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासी खाली जमीन पर रह रहे हैं। राजस्थान सरकार उन्हें दस्तावेज दे रही है…जैसा कि राजस्थान सरकार के कानून के अनुसार आप किसी को बिना पुर्नवासित किए बेदखल नहीं कर सकते… यह बहुत गंभीर मामला है। उन्हें इसका सामना करना होगा।

बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ढहा दिया गया। 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर और जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई से 150 से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे अब खुले आसमान के नीचे आ गए है। प्रशासन के मुताबिक, विस्थापित अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे थे, जिसके कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई थी। साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours