
[lwptoc]
इंदौर,मध्यप्रदेशः- generosity of the police:स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर अपनी दरियादिली और और सेवाभाव के लिए भी पूरे देश में अलग पहचान रखता है. इतना ही नहीं यहां की पुलिस भी अलग-अलग नवाचारों के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाती रहती है. इस बीच इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए, चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से खाना डिलीवरी करने वाले जोमैटो कर्मचारी को बाइक दिलवाई है. जोमैटो में काम करने वाला डिलीवरी ब्वॉय गर्मी में साइकिल से लोगों तक खाना पहुंचाता था, जहां इस पर थाना प्रभारी तहजीब काजी की जैसे ही नजर पड़ी, उन्होंने थाना स्टाफ से पैसे इकट्ठे कर जोमैटो ब्वॉय को बाइक दिलवाने का फैसला किया.
युवक कराएगा बाइक की किस्त जमा
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उन्होंने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को खाना पहुंचाते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने थाना स्टाफ से पैसे इकट्ठा कर युवक को बाइक दिलवाई है. थाना स्टाफ से इकट्ठे किए पैसों से बाइक का डाउन पेमेंट जमा कराया गया है, तो वहीं स्वाभिमानी युवक यानी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय अब अपनी मेहनत से बाइक की किस्तें जमा कराएगा.
युवक ने जताया पुलिस का आभार
जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय जय हल्दे ने पुलिस की ओर से की गई, इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है. साथ ही डिलीवरी बॉय ने बताया कि पहले साइकल से 8 से 10 पार्सल लोगों तक पहुंचा पाते थे, लेकिन अब बाइक की सहायता से 15 से 20 पार्सल लोगों तक पहुंचाते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक फायदा भी हो रहा है.
https://chhattisgarhtoday.co.in/toll-tax-will-be-collected-from-satellite-instead-of-fastag-it-will-be-charged-according-to-km-know-governments-plan/
नवाचारों के लिए अलग पहचान रखती है इंदौर पुलिस
generosity of the police: इंदौर पुलिस अपने नवाचारों के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपनी अलग पहचान रखती है. इंदौर पुलिस की ओर से लगातार किए जा रहे नवाचार पूरे देश में अलग पहचान कायम करते नजर आ रहे हैं, जहां लगातार इंदौर पुलिस अलग-अलग तरीकों से जनता के बीच लोकप्रिय हो रही है, तो वहीं अपराधों पर लगाम लगाने में भी कामयाब होती नजर आ रही है.