बीजींग: girl died due to overeating आपने अक्सर सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉगर्स के खाना-खाने के तमाम वीडियो देखे होंगे, जिसमें खाने के शौकीन खूब सारा खाना खाते हैं और नए रिकार्ड बनाते हैं। चीन में इसी तरह के एक चैलेंज में 24 साल की एक लड़की की अत्यधिक खाना खाने से मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि वह लगातार 10 घंटे तक खाना खाती रही। इससे उसकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
girl died due to overeating दुखद घटना 14 जुलाई को हुई थी
girl died due to overeating चीन में स्थानीय पोर्टल हनक्यूंग की रिपोर्ट के अनुसार यह दुखद घटना 14 जुलाई को हुई थी रिपोर्ट में बताया गया है कि पैन शियाओटिंग नाम की लड़की खाने की शौकीन थी और अक्सर अत्य़धिक खाना खाने की चुनौतियों को लेती रहती है। इस तरह की चुनौतियों में अक्सर लगातार 10 घंटे से अधिक समय तक खाना पड़ता है।
अत्यधिक खाना खाने से मौत
girl died due to overeating स्थानीय चीनी पोर्टल Creaders.com के अनुसार , शियाओटिंग एक बार में 10 किलो खाना खा जाती थी। इस काम को लेकर उसके माता-पिता और दोस्त ऐसा न करने की सलाह देते थे। लेकिन, उसने अपना काम नहीं रोका। ऐसी ही घटना में उसकी अत्यधिक खाना खाने से मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला मौत का राज
girl died due to overeating रिपोर्ट में कहा गया है कि शियाओटिंग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का राज खुला। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पेट बेहद फूला हुआ था और उसमें वो खाना मिला, जो पूरी तरह से पचा नहीं था। रिपोर्ट से पता चलता है कि लड़की ने चबाने के बजाय खाने को सीधे निगल लिया।
सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू
girl died due to overeating शियाओटिंग की मौत ने सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू कर दी है। लोग फूड ब्लागर्स के इस तरह की चुनौतियों पर सवाल उठा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि कोई किसी को खाते हुए क्यों देखना चाहेगा।” एक अन्य ने कहा, “यह एक तरह का स्टंट है। लोग सिर्फ लाइक और कमेंट्स पाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हैं, जो जान जोखिम में डालने जैसा है।