जानलेवा इलेक्ट्रिक स्कूटी… बैटरी फटने से झुलसी युवती, इलाज के दौरान मौत

1 min read

Girl Dies Due to battery Blast सूरजपुर: 26 मार्च की रात नगर से लगे ग्राम चंदरपुर में चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फट जाने से बुरी तरह झुलसी युवती पार्वती सिंह की रायपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। युवती की मौत की खबर से कुरुवां गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया। घटना के दौरान घर में आग लगने से घर में रखा सामान व स्कूटी जलकर खाक हो गई थी।

Ambikapur News:स्कूटी की बैटरी फटने से झुलसी युवती की उपचार के दौरान मौत

Girl Dies Due to battery Blast बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र से तीन किमी दूर चंदरपुर गांव में बिश्रामपुर थाना इलाके के कुरुवां गांव की दो बहनें किराए के मकान में रहकर वेस्टीज कंपनी में कार्य करती थी। 26 मार्च की रात उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज करने के लिए लगाई थी। रात में ही अचानक से उठे धुएं के बाद एकाएक जोरदार धमाके के साथ स्कूटी व घर मे आग लग गई थी। इससे पास खड़ी युवती पार्वती सिंह पुत्री हरिप्रसाद गोंड़ बुरी तरह झुलस गई थी। धमाका इतना तेज़ था कि घर की दीवारों में दरार आ गई थी।

Girl Dies Due to battery Blast

Girl Dies Due to battery Blast आवाज़ से इकट्ठा लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था। आग से झुलसी युवती को स्थानीय लोग जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज अम्बिकापुर और वहां से बुरी तरह झुलसी युवती को बेहतर उपचार के लिए डाक्टरों ने रायपुर भेज दिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours