
बिहार: Girlfriend Cut Private Part of boyfriend पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित एक हाेटल के कमरे में माैजूद सीआरपीएफ के जवान का प्राइवेट पार्ट उसकी बीवी ने चाकू से काट दिया. दाे दिन पहले ही दाेनाें ने काेर्ट में शादी की थी. जवान का 60 फीसदी प्राइवेट पार्ट कट गया है. जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने जवान की प्रेमिका काे गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका पटना में ही रहकर पढ़ाई करती है. वह दरभंगा की रहने वाली है. जवान मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है.
Girlfriend Cut Private Part of boyfriend
Girlfriend Cut Private Part of boyfriend पीड़ित सूर्य भूषण कुमार ने बताया कि- ‘मैं प्रेमिका से तीन साल से प्यार करता हूं. मेरी शादी किसी दूसरी लड़की से 23 जून काे तय हाे गई थी. शादी की सारी तैयारी कर ली गई थी. इसकी भनक प्रेमिका काे लग गई. उसने फाेन कर कहा कि पटना आ जाओ नहीं ताे जान दे दूंगी. उसकी धमकी के बाद 3 जून काे सुकमा से पटना पहुंचा और होटल में रुका. 5 जून काे वह हमसे शादी का दबाव बनाने लगी. 5 जून काे उसके साथ सिटी काेर्ट गए और वहां दाेनाें ने शादी कर ली. उसके बाद फिर दाेनाें हाेटल में रुक गए.
Girlfriend Cut Private Part of boyfriend जवान ने बताया कि मैं इनरविर पहने हुए था. इसी बीच उसने कहा कि जिस लड़की से तुम्हारी शादी तय हुई है, उस रिश्ते को खत्म कर दो. इस बात पर प्रेमी जवान ने इनकार कर दिया. इसी के बाद बहस हुई फिर प्रेमिका ने गुस्से में बैग से चाकू निकाला और प्राइवेट पार्ट को काट दिया. प्रेमी चिल्लाते हुए होटल के नीचे आया और होटल के कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. प्रेमी को आनन फानन इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. फिलहाल वह कटे प्राइवेट पार्ट के साथ अस्पताल में भर्ती है.