[lwptoc]
इंदौर,मध्यप्रदेशः-मध्यप्रदेश के इंदौर से प्यार की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह कहानी है एक चोर और उसकी प्रेमिका की। प्रेमी चोरी करता है, पकड़ा जाता है और जेल में बंद हो जाता है। इसके बाद प्रेमिका लोगों से कर्ज लेकर उसे जमानत पर छुड़वाती है। जमानत के पैसे चुकाने के लिए प्रेमी फिर चोरी करता है, फिर पकड़ा जाता है और जेल में बंद हो जाता है। फिर प्रेमिका पैसे उधार लेकर उसे छुड़ाती है। इस सिलसिले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की।
पुलिस चेकिंग में खुली पोल
जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, यह मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। विजयनगर मे एक युवक विशाल नानेरिया को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। जब उसके बारे में छानबीन की गई तो लूट और डकैती की साजिश रचने की कई घटनाओं में उसका नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया।
गिरफ्तारी का पता चला तो थाने पहुंच गई प्रेमिका
इसके बाद जैसे ही युवक की गिरफ्तारी की जानकारी उसकी प्रेमिका को हुई तो प्रेमिका थाने पहुंच गई। प्रेमिका अपने प्रेमी को छुड़वाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाने लगी। जब थाना प्रभारी ने प्रेमिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि हर बार किसी न किसी केस में उसका प्रेमी जेल चला जाता है। उसको छुड़वाने के लिए मुझे रुपए उधार लेने पड़ते हैं। इसके बाद जो कर्जदार घर पर आकर कर्ज वसूल करने के लिए दबाव बनाते हैं, उसे चुकाने के लिए प्रेमी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
Read More : IPL 2022: 18वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार, RCB ने 7 विकेट दी मात