दिवाली से पहले सोना खरीदने का सुनहरा मौका, आज से सस्ता हो गया गहने का दाम, जानें क्या है आज का ताजा भाव

1 min read

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के रेट में ग‍िरावट आने से घरेलू बाजार में स‍िल्‍वर और गोल्‍ड टूट रहा है. प‍िछले द‍िनों गोल्‍ड की कीमत सात महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थीं. कुछ द‍िन की तेजी के बाद अब रेट में फ‍िर से ग‍िरावट आ रही है. द‍िवाली से पहले कीमत के नीचे आने पर जानकार खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. धनतेरसऔर द‍िवाली के समय ड‍िमांड बढ़ने से कीमत फ‍िर से चढ़ने की संभावना है.

Gold price became cheaper today

चांदी 595 रुपये नीचे आई
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार दोनों में ही बुधवार को ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि सर्राफा बाजार में आई ग‍िरावट मामूली है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 146 रुपये ग‍िरकर 50950 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 595 रुपये नीचे आ गई और इसे 57940 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड करते देखा गया.

सोने के रेट में मामूली ग‍िरावट
इससे पहले मंगलवार के सेशन में सोना 51096 रुपये और चांदी 58535 के स्‍तर पर बंद हुआ था. कुछ द‍िन पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचने पर सोने में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट आई थी. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 5 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50731 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी 428 रुपये प्रत‍ि क‍िलो गि‍रकर 57186 रुपये पर पहुंच गई.

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट सोने का रेट बुधवार को 50528 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46470 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38048 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours