छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए काम की खबर, इतने दिन बढ़ाई गई धान बेचने के लिए पंजीयन कराने की तारीख, आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के धान उत्पादक किसानों के लिए एक काम की खबर आ रही है। राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर सरकारी सोसाइटी में धान बेचने के लिए पंजीयन कराने की तारीख 15 दिन बढ़ा दी है। धान बेचने वाले किसानों के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की गई थी। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 15 दिन कर दिया है। इस संबंध में खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि इस वर्ष 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होगी। सरकार ने इस बार 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी करने का फैसला किया है। सरकार ने इस बार 125 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 21 लाख 59 हजार 518 किसानों ने पंजीयन कराया है। बीते खरीफ सीजन में 24 लाख 98 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था।