सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! TA होगा दोगुना, अब बढ़कर मिलेंगे पैसे

1 min read

TA Hike will government employees in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार जनता और कर्मचारियों को नई योजनाओं का लाभ दे रही है। एक ओर जहां महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की तो वहीं दूसरी ओर अब सरकारी कर्मचारियों के भत्ते को दोगुना करने पर भी मंथन किया जा रहा है। इस मामले में सरकार द्वारा इसी साल 25 जनवरी को गठित की गई समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जाएगी।

 

TA Hike will government employees in MP :  सूत्रों के मुताबिक समिति ने रिपोर्ट में भत्तों को दोगुना करने की सिफारिश की है। यदि सिफारिश मान ली जाती है तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला टीए यानी यात्रा भत्ता 48 रुपए से बढ़कर 96 रुपए हो जाएगा।

TA Hike will government employees in MP :  2013 से बंद वाहन भत्ता भी देने की बात है। वाहन भत्ता पहले 15 रुपए मिलता था, जो बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा। प्रदेश में छठवां वेतनमान 1 जनवरी 2006 से लागू किया गया, लेकिन अभी 17 साल पहले तय दरों के हिसाब से भत्ते दिए जा रहे हैं। इसके बाद 2016 में 7वां वेतनमान लागू किया गया। इसमें वेतन का पुनरीक्षण तो कर दिया, लेकिन भत्तों का पुनरीक्षण नहीं किया। इसीलिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours