गोरेलाल बर्मन ने JCCJ से दिया इस्तीफा:विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस में हुए थे शामिल

1 min read

Gorelal Barman Resigned रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान पामगढ़ से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गोरेलाल बर्मन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बर्मन ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पत्र लिखकर अपना त्याग पत्र दिया है।

Gorelal Barman Resigned गोरेलाल ने अपने पत्र में लिखा है कि जेसीसीजे ने मुझे पामगढ़ से प्रत्याशी बनाया था, उसके लिए मैं आभारी और ऋणी हूं। लेकिन आज की मेरी नैतिक स्थिति असहज महसूस कर रहा हूं। मैं जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हूं। इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग दे रहा हूं।

Gorelal Barman Resigned

Gorelal Barman Resigned बता दें कि, गोरेलाल बर्मन 2018 में पामगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन उस समय उनको हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी पामगढ़ से ही दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी। इसलिए नाराज होकर कांग्रेस का हाथ छोड़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थाम लिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours