Employees DA News: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा अटका हुआ DA और DR! सरकार लेगी जल्द फैसला

1 min read

Employees DA News कर्मचारियों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले सरकार खुशियां लेकर आ सकती है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार कर्मचारियों के अटके हुए 18 महीने के DA और DR को देने पर विचार कर सकती है।

वित्त मंत्री को लिखा पत्र

Employees DA News रिपोर्ट की मानें तो कोविड महामारी के समय के अटके हुए DA (Dearness Allowance) और DR ( Dearness Relief) को जारी करने को लेकर केंद्र सरकार का मंथन जारी है। इसको लेकर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी मुकेश सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिखा है।

18 महीने का रुका है DA और DR

इस पत्र में मुकेश सिंह ने वित्त मंत्री से कर्मचारियों के 18 माह से लंबित DA को जारी करने की बात कही है। आपको बता दें कोविड के चलते सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के DA को रोक लिया था, ऐसा सरकार ने अपने वित्त प्रबंधन और महामारी से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए किया था।

क्या है DA ?

बढ़ती मंहगाई के चलते सरकार साल में दो बार कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करती है। ऐसे करने से सरकारी कर्मचारियों को जीवन में कठिनाइयों को सामना करने में राहत रहती है। DA वृद्धि सरकार ज्यादातर जनवरी और जुलाई माह मे करती है। पिछले वर्ष भी सरकार ने 1 जुलाई 2023 को DA में 4% वृद्धि की थी। फिलहाल DA 46% है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours