Government Jobs: खुशखबरी! आने वाली हैं बंपर भर्तियां, मोदी सरकार ने बेरोजगारी कम करने के लिए कसी कमर

1 min read

नई दिल्लीः Government Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में बंपर भर्तियां आने वाली हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लेकर तैयारी तेज करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों से रिक्त पदों का आंकड़ा मांगा है. साथ ही उन पदों को भरने के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा है.

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

एक्शन में आई सरकार

Government Jobs:  सार्वजनिक क्षेत्र के एक उपक्रम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने प्रवेश स्तर के साथ-साथ वरिष्ठ स्तर पर भी खाली पड़ी रिक्तियों के संबंध में उपक्रमों से जानकारी मांगी है. सरकार की तरफ से यह कदम दरअसल विपक्षी दलों की तरफ से देश में बढ़ती बेरोजगारी पर जताए जा रहे विरोध के बीच उठाया गया है.

अगले साल तक रिक्तियां भरने का प्रस्ताव

Government Jobs:  पीएसयू अधिकारी ने कहा कि इस साल दिसंबर तक चिह्नित की जाने वाली प्रवेश स्तर की रिक्तियों को अगले साल अगस्त-सितंबर तक भरे जाने का प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों को भरने में समय लगता है. नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से निर्दिष्ट दिशानिर्देशों का पालन करते हुए की जाती हैं. साथ ही पात्रता मानदंड तय करने वाले विज्ञापनों के आधार पर परीक्षण और साक्षात्कार आयोजित किए जाते हैं.

Read More : Rashifal : 18 अक्टूबर को ये राशियां रहेंगी लकी, जानें आपकी राशि तो नहीं इस लिस्ट में

255 केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम कर रहे काम

Government Jobs:  अधिकारी ने कहा कि देश भर के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से इसके प्रत्येक चरण में समय लगता है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में 255 केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम (सीपीएसई) काम कर रहे थे. इनमें से 177 सीपीएसई लाभ में चल रहे थे और वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इन्होंने कुल 1.89 लाख करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.

Government Jobs:

वित्त मंत्रालय ने पिछले महीने इन संस्थाओं में रोजगार की स्थिति और उनकी मासिक भर्ती योजना की समीक्षा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की थी. सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है.

Read More : T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह शमी को टीम में लेना एक सही फैसला, सचिन तेंदुलकर ने कही बड़ी बात

बेरोजगारी को लेकर विपक्ष के हमलावर तेवरों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत जून में विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं मंत्रालयों से कहा था कि उन्हें अगले डेढ़ साल में 10 लाख भर्तियां करने के लिए ‘मिशन मोड’ में काम करना होगा.

Government Jobs

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours