PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों को सरकार हर महीने देगी 3000, जानिए कैसे मिलेगा फायदा..

1 min read

नई दिल्लीः- PM Kisan Mandhan Yojana: केंद्र सरकार की ओर किसानों के लिए कई तरह की लाभदायक स्कीम चलाई जाती हैं। इसी में से एक है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना। छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य पेंशन की रकम सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 36 हजार रुपए यानी हर महीने 3 हजार रुपए का फायदा मिलता है। यह स्कीम किसानों के लिए काफी लाभदायक है।

कब हुई योजना की शुरुआत

पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को की थी। इसके लिए झारखंड में एक कार्यक्रम हुआ था। जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक महीने पहले 9 अगस्त को ही शुरू हो गया था। अन्य किसान चाहें तो अपना प्रीमियम पीएम-किसान स्कीम के तहत मिलने वाले 6000 रुपये में से सीधे भी कटवा सकते हैं।

18 से 40 वर्ष के किसान कर सकते हैं आवेदन

PM Kisan Mandhan Yojana:प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का भुगतान करना होगा होगा। 60 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद पेंशन मिलना चालू हो जाएगा। पीएम किसान मानधन स्‍कीम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है। यानी सरकार किसानों के बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए इसकी शुरुआत की है। इस स्‍कीम में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है। इसके तहत किसान को 3000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है।

Read More : IND vs WI: रोहित शर्मा पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!..

योजना का मुख्य उद्देश्य

PM Kisan Mandhan Yojana:इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देना है ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग भी 60 साल की उम्र पार करने पर अपने जीवन यापन अच्छे से कर सके। वह अपने बुढ़ापे को स्वाभिमान के साथ जी सके और किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े। पेंशन से प्राप्त राशि का प्रयोग वह अपने खाने, पीने, कपड़ो, दवाई, इत्यादि की जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद पा सकता है।

पीएम किसान मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मानधन योजना में आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “सीएससी वी एल ई” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यूजर नाम और पॉसवर्ड भरना होगा और साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद योजना के ऑप्शन में जाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours