MP News: मंत्री कृष्णा गौर का बड़ा बयान, UCC लागू करने की दिशा में प्रदेश सरकार कर रही काम

1 min read

ग्वालियर। CAA in Madhya Pradesh  अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने नगर प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में यूसीसी लागू करने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

CAA in Madhya Pradesh गौर ने कहा कि यह बात अल्पसंख्यकों की भी समझ में आ गई है कि 75 वर्ष तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस ने उनका शोषण किया है और वोट बैंक की राजनीति के कारण उन्हें विकास की मुख्यधारा से दूर रखा है। यही कारण है कि आज भी अल्पसंख्यक हर दृष्टि से पिछड़े हैं।

बालिका छात्रावास भी पहुंची

CAA in Madhya Pradesh शुक्रवार को ग्वालियर दौरे के दौरान राज्यमंत्री कृष्णा गौर बालक एवं बालिका छात्रावास भी पहुंचीं। यहां निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। छात्रों को छात्रावास में बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

CAA in Madhya Pradesh छात्रावास का औचक निरीक्षण

CAA in Madhya Pradesh गौर ने शासकीय संभागीय पिछड़ा वर्ग महाविद्यालयीन बालक छात्रावास हुरावली एवं शासकीय संभागीय पिछड़ा वर्ग महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास शारदा विहार का औचक निरीक्षण किया। छात्रावास में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छात्रावास में छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours