T20 World Cup 2022 Semifinal मैच के दिन देशभर में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज सहित सभी सरकारी संस्थान, यहां लिया गया बड़ा फैसला

1 min read

इस्लामाबाद: public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match देशभर में आज छुट्टी है. ऑफ पर रहेगा पाकिस्तान तो बाबर आजम की टीम को सपोर्ट भी करेगा . अरे भई, न्यूजीलैंड से T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल घमासान जो है. लेकिन, अगर आप सोच रहे कि छुट्टी की वजह ये सेमीफाइनल मैच है, तो आप गलत हैं. दरअसल, 9 नवंबर यानी T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल वाले दिन पाकिस्तान में छुट्टी डॉक्टर अलामा मोहम्मद इकबाल के 145वें बर्थडे को लेकर हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर इस खास दिन को लेकर पूरे देश में छुट्टी की घोषणा की गई है.

public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match अब वो कहते हैं ना सोने पे सुहागा. सरकार ने छुट्टी भले ही किसी और उपलक्ष्य में की है लेकिन अच्छी बात ये हुई है कि उसी दिन T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच है. मतलब छुट्टी पर तो किसी और बहाने रहेगा पाकिस्तान लेकिन देखेगा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल घमासान.

public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match

देशभर में आज छुट्टी है

public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match पाकिस्तान में 9 नवंबर की छुट्टी को लेकर वहां की सरकार की ओर से मंगलवार को घोषणा की गई थी. सरकार की ओर से रिलीज जारी कर कहा गया कि 9 नवंबर को इकबाल डे को लेकर छुट्टी रहेगी.

public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match

सिडनी में आमना-सामना, मुश्किल होगा रोमांच का थमना

public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने होंगी. ये इस मैदान पर दोनों टीमों की T20I में पहली भिड़ंत होगी. T20I में अगर दोनों टीमों का ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो 28 मैचों में 17-11 से पाकिस्तान का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी है. ये आंकड़ा पाकिस्तान के फेवर में न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ नजर आता है.

public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match

public holiday on T20 World Cup 2022 Semifinal match लेकिन, सवाल है T20 वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है. और, यहां न्यूजीलैंड, पाकिस्तान से आगे खड़ी दिखती है. पाकिस्तान की टीम जहां मेहनत से ज्यादा किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में है. वहीं न्यूजीलैंड अपने दमदार खेल की बदौलत. इतना ही नहीं जिस सिडनी में सेमीफाइनल है वहां न्यूजीलैंड मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से धूल चटा चुका है. पाकिस्तान ने भी इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका को हालांकि हराया था. यानी, मुकाबला जोरदार होने की फुल गारंटी है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours