शराब के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर, इन स्थानों में खुलेंगी नई दुकानें

1 min read

नई दिल्लीः Open New Liquor Shops दिल्ली में बृहस्पतिवार से शराब की पुरानी नीति लागू हो गई है। इसके तहत शराब बेचने का काम अपने हाथों में ले लिया है। सरकार के चार उपक्रम बृहस्पतिवार (01 सितंबर, 2022) से शराब की दुकानों का संचालन करेंगे। इसके साथ ही कई सरकारी दुकानें माल और दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के पास स्थित होंगी। इससे लोगों को शराब के लिए अधिक भटकना नहीं पड़ेगा, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दिल्ली सरकार के ये चार उपक्रम संचालित करेंगे व्यवस्था

Open New Liquor Shops दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड व दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर लिमिटेड शामिल हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार, इस साल के अंत तक शहर में 700 शराब की दुकानें खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

Open New Liquor Shops आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नई दिल्लीनगरपालिका परिषद क्षेत्र में दुकानें खोलने में भी कामयाबी मिल गई है,कुछ दिन पहले एनडीएमसी ने पहले अपने यहां दुकानें खोलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।अधिकारियों ने कहा कि सरकारी उपक्रम जी-ब्लाक कनाट प्लेस, गोल मार्केट, खान मार्केट, यशवंत प्लेस में किराये के परिसर में शराब की दुकान स्थापित करने की अनुमति दे दी है।

Open New Liquor Shops

Read More: आज से महंगा हो सकता है डीजल, सरकार ने 13.5 रुपये बढ़ाया टैक्स

शुरुआती दिनों में हो सकती है दिक्कत

Open New Liquor Shops वहीं, कुछ शराब व्यापारियों ने दावा किया कि बड़ी बिक्री मात्रा वाले कई लोकप्रिय ब्रांडों को आबकारी विभाग द्वारा पंजीकृत किया जाना बाकी है। शुरुआत में समस्याएं आने की आशंका आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि कुछ शुरुआती समस्याएं होने की संभावना है क्योंकि निजी से सरकारी दुकानों पर स्विच किया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में और अधिक ब्रांड पंजीकरण और अधिक दुकानें खुलने से स्थिति स्थिर होने की उम्मीद है। ऐसे में दुकानों के खुलने की संख्या और शराब की उपलब्धता की समस्या आ सकती है।

Open New Liquor Shops

Read More: गैस सिलेंडर के दाम में सीधे 100 रुपए की कटौती, सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours