सरकार ने बदला 20 साल पुराना नियम, सरकारी कर्मचारियों को सैलरी के अलावा मिलेंगे 30000 रुपए

1 min read

नई दिल्ली: Govt will pay 30000 extra with salary केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार कई तरह की सहायता राशि देती है। इसमें महंगाई भत्ते से लेकर फिटमेंट फैक्‍टर और हाउस रेंट अलाउंस जैसी सुविधा दी जाती है। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार सैलरी से अलग भी प्रोत्‍साहन राशि देती है। अगर कोई कर्मचारी नौकरी करते हुए उच्‍च डिग्री हासिल करना चाहता है तो उसे 30 हजार रुपए तक का लाभ दिया जाता है। सरकार ने यह प्रोत्‍साहन राशि 5 गुना तक बढ़ा दी है।

Govt will pay 30000 extra with salary अगर कोई कर्मचारी पीएचडी की डिग्री हासिल करना चाहता है तो उसे 10,000 रुपए की जगह 30,000 रुपए मिलेगा। यहां डिप्‍लोमा से लेक पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों को 10 हजार से 30 हजार रुपए दिए जाते हैं। पहले यह रकम 2 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए थी। यह रकम सातवें वेतन आयोग की सिफारिश पर कर्मचारियों को एकमुश्त दी जाती है।

कर्मिक मंत्रालयन ने 20 साल पुराने नियमों में संशोधन कर यह नियम 2019 में लागू किया था। मंत्रालय के अनुसार इन नियमों के तहत डिप्‍लोमा या तीन साल की डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्‍साहन के तौर पर 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। वहीं अगर कोई कर्मचारी इससे ऊपर की डिग्री हासिल करता है तो उसे 15 हजार रुपए दिए जाते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours