घर में गूंजी पोते की किलकारी तो दादा ने किन्नरों के नाम कर दी लाखों की जमीन, पूरे इलाके में बना चर्चा का विषय

1 min read

रेवाड़ी: Grandfather gifted million land to trans हरियाणा के रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दादा ने पोते होने की खुशी में बधाई लेने आए किन्नरों को 100 गज का प्लॉट गिफ्ट दिया. किन्नरों को मिले इस गिफ्ट की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. दादा शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार हैं, उनके पास काफी पुश्तैनी जमीन है. शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव पेशे से एडवोकेट हैं. कुछ समय पहले प्रवीन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. प्रवीन यादव की पत्नी ने पहली संतान के रूप में बेटे का जन्म दिया.

Read More: मायके गई पत्नी तो पति ने कर ली खुदकुशी, वीडियो जारी कर कहा- सास और साली ने किया शर्मनाक काम

Grandfather gifted million land to trans किन्नरों के नाम कर दी जमीन

Grandfather gifted million land to trans इस दौरान किन्नर बधाई लेने उनके घर पहुंचे और उन्होंने घर में नाचना, गाना शुरू किया. 10 मिनट नाच गाने के बाद किन्नरों ने बधाई मांगी. तुरंत ही दादा शमशेर सिंह ने 100 गज का प्लॉट उन्हें दे दिया. जिसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

Read More: जया किशोरी के इस काम की घर में ही नहीं समाज में होने लगा था विरोध, पिता ने किया खुलासा

इतनी है प्लॉट की कीमत

Grandfather gifted million land to trans जब शमशेर सिंह ने पूछा कि वह इस प्लॉट में क्या करेंगे, तो किन्नर ने कहा कि वह पशु रखेंगे. इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि अगर भैंस भी चाहिए तो वह भी दे देंगे. बता दें कि किन्नरों को दिया गया यह प्लॉट शहर के झज्जर रोड पर इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा के बीच है. किन्नर सपना गुरू, हिना, कोमल शमशेर सिंह के घर पहुंचे थे. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

Read More: कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीद पर फिरा पानी, निर्वाचन आयोग ने निरस्त किया नामांकन, पार्टी ने ही कर दिया खेला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours