सुहागरात पर दूल्हे ने कर दिया बड़ा कांड, ऐसी हो गई थी दुल्हन की हालत, बुलाना पड़ा पुलिस

1 min read

मुजफ्फरपुर: Groom Do this with Bride on Suhagraat दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर शादी के तीन दिन बाद ही पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने वाले पति को काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद आरोपित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

Read More: राजधानी के आधा दर्जन स्पा सेंटर में पुलिस की दबिश, संदिग्ध हालत में मिली कई युवतियां और युवक

Groom Do this with Bride on Suhagraat आरोपित थाना क्षेत्र के दामुचक माई स्थान गली के बलाई कैंपस निवासी विकास कुमार पासवान है। घटना को लेकर उसकी पहली पत्नी पुष्पा कुमारी ने एफआईआर कराई है। इसमें पति के अलावा ससुर विनोद पासवान, सास रेणू देवी को आरोपित बनाया है।

Read More: सरकार ने अचानक जारी किया ऐसा नियम की टूट गई युवक की शादी, एक झटके में फिर गया अरमानों पर पानी

Groom Do this with Bride on Suhagraat पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि वह मूलरूप से सकरा थाना के विद्याझाप की रहने वाली है। उसकी शादी पिछले साल 25 अप्रैल को हुई थी। मायके वालों ने उपहार स्वरूप जेवरात, नकद, टीवी आदि दिए थे। शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा। इसके बाद आरोपित पति उसके परिजनों से व्यवसाय के लिए पांच लाख रुपये मांगने लगा। रुपये नहीं देने पर उसे प्रताड़ित करने लगा। पति ने दूसरी शादी की धमकी दी। महिला ने अपने पिता को पूरी जानकारी दी। पिता ने ससुराल पहुंच कर आरोपितों को समझाया।

Read More: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की दी चेतावनी

Groom Do this with Bride on Suhagraat

इसके बाद कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा। इसके बाद फिर से उसे प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन पहले पीड़िता को जानकारी हुई कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। वह भी पहली शादी के तीन दिन बाद ही। उधर, आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसकी दूसरी पत्नी थाने पर अपने गोद में बच्चे को लेकर पहुंची। पुलिस से रो-रोकर छोड़ देने की गुहार लगाई। थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि एफआईआर करने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। कोर्ट के आदेश पर पति को जेल भेज दिया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़: मैडम ने मासूम स्टूडेंट के साथ चार दिन तक किया ये काम, बाथरूम का नजारा देख चाईल्ड लाइन के अधिकारियों के उड़ गए होश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours