मंडप के नीचे खुली दूल्हे की पोल, सात फेरों से पहले गिरी विग, दुल्हन बोलीं- मुझे गंजे से शादी नहीं करनी

1 min read

[lwptoc]

उन्नाव,उत्तर प्रदेशः- Grooms wig came off: शादी-बारातों में इन दिनों अनेक तरह के किस्से सामने आ रहे हैं। जिसके चलते कई बार बारात बिना दुल्हन के वापस लौट जा रही हैं। यूपी के उन्नाव में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां मंडप के दौरान अचानक से दूल्हे की पोल खुल गई। इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

जयमाल के समय दूल्हे को आया चक्कर

दरअसल सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी लखन कश्यप की बेटी की आवास विकास कॉलोनी थाना कल्याणपुर कानपुर नगर से बरात आई थी। जयमाल आदि होने के बाद भंवरों के समय दूल्हे को चक्कर आने से वह बेहोश होकर गिर गया।

Grooms wig came off: दुल्हन का भाई दूल्हे के चेहरे व सिर पर पानी के छीटें मारे और सिर सहलाने लगा, तो हेयर विग निकल कर हाथ में आ गई। यह देख मौजूदा लोगों को हंसी आ गई और दुल्हन पक्ष ने  धोखा देने की बात कह कर दूल्हे को ही बंधक बना लिया।

दुल्हन ने शादी से किया इंकार

इसके बाद दुल्हन व परिजनों ने फेरे लेने और विवाह करने से मना कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत भी आ गई। हालांकि बुजुर्गों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया। दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस

Grooms wig came off: इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दूल्हे के सिर पर विग लगी देखने के बाद दुल्हन पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष में समझौते का प्रयास कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours